कटकमसांडी (हजारीबाग)।  स्वतंत्रता दिवस के 75 वें वर्षगांठ के शुभ अवसर पर प्रखंड के कंडसार व कटकमसांडी बिरहोरटंडा में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम हजारीबाग के द्वारा आदिम जनजातियों व जरूरतमंद लोगों को न केवल भोजन कराया गया और बच्चों के बीच मिठाई व फल का वितरण किया गया। बल्कि बिरहोर बच्चों के बीच कापी, कलम व पेंसिल का वितरण भी किया गया। आनंदमार्ग प्रचारक संघ के रीजनल सचिव आचार्य रत्न मुक्तानंद ने बताया कि आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम एक विश्वव्यापी संस्था है।

संस्था के माध्यम से देश व विदेश हर जगह जरूरतमंदों को हर संभव सहायता मुहैया कराई जा रही है। आनंद मार्ग प्रचारक संघ के धर्म प्रचार सचिव राजेंद्र राय ने बताया कि हजारीबाग के आसपास के जितने भी बिरहोर बस्ती हैं और जरूरतमंद लोगों को चाहे वह शहर हो या गांव हर जगह टीम की ओर से लगातार सेवा प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हम उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं, जिनके बलिदान की वजह से अंग्रेजों से हमें आजादी मिली है। वहीं अवधूतिका आनंद राचिता आचार्य ने बताया कि व्यक्ति कि नि:स्वार्थ भाव से सेवा ईश्वरीय सेवा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद मार्ग हजारीबाग से अवधूतिका आनंद राजिता आचार्य, राजेंद्र राणा, शैलेंद्र दादा, गीता दीदी, शशांक शेखर, सजल, श्यामलाल शर्मा, सरोज दीदी, शंभू दादा, स्वीटी कुमारी, दिव्या कुमारी, मनीषा, रूपेश, सोनू, भुनेश्वर दादा, पवन, दिनेश, सूरज ज्योति, रंजन, अभिषेक, रंजन देव, देवाशीष सहित टीम के अन्य आनंदमार्गियों की सराहनीय भूमिका रही।

Show comments
Share.
Exit mobile version