कटकमसांडी (हजारीबाग)। कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी व शैक्षणिक संस्थानों में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस दौरान प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ वेदवंती कुमारी, पुलिस स्टेशन में थाना प्रभारी अरूण कुमार रवानी, पेलावल ओपी में ओपी प्रभारी विकर्ण कुमार, सीएचसी में डा. योगेन्द्र चौधरी, को-आपरेटिव में पैक्स अध्यक्ष कपिलदेव सिंह, प्रोजेक्ट हाई स्कूल कंडसार में प्रधानाध्यापक उपेन्द्र नारायण सिंह, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल कटकमसांडी में प्रधानाध्यापक उदय शंकर, आदर्श मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापिका शबनम परवीन, मध्य विद्यालय बाझा में बेबी शबनम, उर्दू यूएमएस लखनु में प्रधानाध्यापक मो. एकरामुद्दीन अंसारी व एडुका वैली पब्लिक स्कूल में निदेशक साहिल खान ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
वहीं बिरसा मिशन कालेज में प्राचार्य प्रो. डा. अजीत कुमार दास, कटकमसांडी इंटर महाविद्यालय में प्राचार्य रविंद्र कुमार, पावर सब स्टेशन में विद्युत आर्गेनाइजर बढ़न साव, वनबीट कार्यालय में वनपाल रामजतन पांडा, लार्ड बुद्धा एकेडमी में निदेशक रंजीत कुमार दास, यूएचएस ढौठवा में प्रधानाध्यापक कैलाश प्रजापति, एमएस डांड़ में प्रधानाध्यापक प्रीतम कुमार दास सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों व विभिन्न पंचायत भवनों में झंडोत्तोलन किया गया। इस मौके पर कंडसार मैदान में फुटबाल मैच खेला गया। साथ ही कटकमसांडी पुलिस द्वारा बिरहोर टंडा के इंटर पास छात्रा को कलम, कापी, डायरी व बैग देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया।