कटकमसांडी (हजारीबाग)। शनिवार को आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ़ टीम, हजारीबाग की ओर से शनिवार को कंडसार बिरहोर बस्ती और आस पास के करीब दो सौ जरूरतमंद लोगो को भोजन कराया गया व फलों का वितरण किया गया। साथ ही कोरोना जागरूकता अभियान चलाकर आदिम जनजातियों को जागरूक किया गया। बता दें कि कोरोना काल में रिलीफ़ टीम की ओर से लगातार बिरहोरों व जरूरतमंदों को सेवा प्रदान कराई जा रही है।
इस मौके पर आनंद मार्ग प्रचारक संघ के देवाशीष जी ने कहा कि मानवता की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। उन्होंने आगे कहा कि आज मानव समाज एक ऐसी दहलीज पर खड़ी है, जहां आर्थिक विषमता मानव समाज को दीमक की तरह खोखला कर रही है। आनंद मार्गी अपने धन को समाज में वितरित कर समाज को भी आगे बढ़ाने का अथक प्रयास कर रही हैं। ताकि हमारा समाज सशक्त हो सके।अवधुतिका आनन्द राजिता आचार्या ने बताया कि
व्यक्ति की निस्वार्थ भावना से सेवा ही सच्ची नारायण सेवा मानी जाती है। उन्होंने लोगों से नशीली पदार्थों के सेवन व अश्लीलता से दूरी बनाए रखने की अपील की। बता दें कि टीम के ओर से नव्य मानवतावाद विचारधारा के अनुरूप सेवा चलाई जा रही है, जिसमें पशु, पक्षी, पेड़, पौधे, मानव आदि सभी को परमात्मा का स्वरूप मान कर उनकी निस्वार्थ सेवा की जाती हैं।
दीदी ने आगे बताया कि लोगो को मास्क का व्यवहार करना चाहिए और नियमित योग का अभ्यास करना चाहिए ताकि हम मिल के कोरोना को हरा सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में आनन्द मार्ग हजारीबाग से अवधुतिका आनन्द राजिता आचार्या, गीता दीदी, प्रियतोशानंद अवधूत, स्वीटी कुमारी, सरोज दीदी, मोहित कुमार, युगल रजक, नवीन राणा, रविकांत गुप्ता, शंभू दादा, प्रेम रजक, देवाशीष सहित टीम के अन्य लोगों ने अपना सहयोग दिया।