संवाददाता
हजारीबाग। आईसेक्ट विश्वविद्यालय हजारीबाग के सत्र 2016-19 बैच के छात्र रहे आशीष कुमार का चयन मल्टीनेशनल कंपनी विप्रो लिमिटेड में बतौर आईटी सपोर्ट इंजीनियर के रूप में हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने आशीष के चयन पर खुशी जाहिर की और कहा कि आधुनिक तकनीकों के सहारे शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ लगातार विश्वविद्यालय, विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के मद्देनजर पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराता रहा है, जिससे विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारी जा सके। यही वजह है कि विश्वविद्यालय के कई विद्यार्थियों का चयन सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में हो चुका है और यह प्रक्रिया अब भी जारी है। वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने कहा कि लगातार विभिन्न संस्थानों में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का चयन सुकून देने वाला है।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रयास शिक्षा देने के साथ साथ विद्यार्थियों को रोजगार मुहैया कराने में मदद करने की प्रवृत्ति रंग तो ला ही रही है, साथ ही इससे विश्वविद्यालय में प्रदान की जा रही गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का एहसास भी हो रहा है। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी टीपू सुल्तान ने जानकारी देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से पर्सनालिटी डेवलपमेंट की कक्षाएं नि: शुल्क मुहैया कराई जा रही है, जिसमें ग्रूप डिस्कशन, स्पोकेन इंग्लिश एवं पब्लिक स्पीकिंग समेत कई अहम जानकारियां दी जाती है, जो साक्षात्कार में विद्यार्थियों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है। वहीं सीएस एंड आईटी के एचओडी उदय रंजन बताते हैं कि आशीष पढ़ाई के साथ साथ विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व अन्य गतिविधियों में भाग लेता रहता था, जो उसकी प्रतिभा निखार में मददगार साबित हुआ। आशीष के विप्रो में चयन से उनके परिवार के साथ साथ विश्वविद्यालय में खुशी की लहर है।

आशीष की सफलता पर इन्होंने ने दी बधाई
आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, डीन एकेडमिक डॉ बिनोद कुमार, सह कुलसचिव परीक्षा विभाग ललित मालवीय, सह कुलसचिव एडमिन विजय कुमार, नामांकन समन्वयक माधवी मेहता, अकाउंटेंट सौरभ सरकार, पीआरओ शमीम अहमद, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी टीपू सुल्तान, सीएस एण्ड आईटी के एचओडी उदय रंजन, प्राध्यापक डॉ अरविंद कुमार, डॉ रूद्र नारायण, डॉ नीलांजना चौधरी, डॉ श्वेता सिंह, डॉ सीता राम, नेहा सिन्हा, रितेश कुमार, ऋचा, डॉ पूनम चंद्रा, डॉ रोजीकांत, डॉ स्वाति भार्गव, डॉ नीलांजना चौधरी, एसएनके उपाध्याय, मनीष कुमार, आनंद कुमार, गोवर्धन कुमार, मनीषा कुमारी, शिवजी, प्रीति व्यास, संजय कुमार, रितिका नारायण, पंकज प्रज्ञा, उमा कुमारी, अभिनव कुमार, नंदनी कुमारी, बबीता कुमारी, सुरेश महतो, राहुल राजवार, मुकेश कुमार, शशिकांत रजनीकर, अजय बर्नवाल, रिदम सिन्हा, सबीता कुमारी, प्रीति वर्मा, प्रियंका कुमारी, अमित कुमार, राजीव रंजन, आलोक कुमार, मीना राणा, चांदनी कुमारी, लक्ष्मी तिग्गा, राखी राणा, रंजु, नवीन कुमार, आरती कुमारी, गोकुल कुमार, रानी भट्टाचार्य, राजेश कुमार, अराधना कुमारी, रोहित मिंज, किरण देवी, युगल कुमार, कैलाश प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, समेत विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापक, प्राध्यापिका व कर्मियों ने आशीष की सफलता पर उन्हें बधाई दी है।

Show comments
Share.
Exit mobile version