Ranchi : कांके चौक पर भाजपा नेता अनिल टाइगर हत्याकांड में रांची पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए अपराधी को दबोच लिया है. गोली मारने वाले शूटर को पिठोरिया इलाके से पकड़ा गया है. हत्या के पीछे कांके का जमीन विवाद सामने आया है. सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले जमीन को लेकर एक पक्ष ने अनिल टाइगर ( मृतक ) के साथ बैठक भी की थी. फिलहाल अपराधी के नाम के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है. मामले में पुलिस द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

क्या है मामला : 

अज्ञात अपराधियों ने रांची के कांके चौक के पास स्थित ठाकुर होटल के समीप अनिल टाइगर को गोली मार दी. जिसके बाद आनन फानन में उसे अस्पताल ले गया जहां उनकी मृत्यु हो गई. मृतक अनिल टाइगर भाजपा में रांची जिला ग्रामीण के महामंत्री पद पर थे. घटना बुधवार की शाम करीब पौने 4 बजे की है. बाइक सवार अपराधी ने ठाकुर होटल में बैठे अनिल टाइगर को सिर में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गई. इधर, सूचना मिलने के बाद कांके पुलिस मौके पर पहुंची. अनिल टाइगर को इलाज के लिए अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

 ALSO READ : झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिए महत्वपूर्ण निर्णय

 ALSO READ : राशिफल @ 26 मार्च 2025… आज क्या कहते हैं आपके सितारे… जानें

 ALSO READ : गाड़ी निकालने के विवाद में अधिवक्ता की ह’त्या

 ALSO READ : हरे रंग की टी-शर्ट पहन सदन पहुंचे RJD विधायक, फिर मंत्री विजय चौधरी ने जो कहा… जानें

 ALSO READ : BPO ने सिग्नेचर की कीमत मांगी 12 हजार, फिर…

 ALSO READ : सदन में आज भी उठा प्राइवेट स्कूल की मनमानी और री-एडमिशन का मामला

 ALSO READ : बिहार के इंटर का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

Show comments
Share.
Exit mobile version