Ranchi : शहर के मोरहाबादी स्थित रतन हाइट्स की एक और बाउंड्री रविवार को गिर गई। इस बारह मंजिला आवासीय इमारत को नए निर्माण स्थल से अलग करने वाली दीवार भारी बारिश के बीच भरभराकर गिर गई। साथ ही निर्माण के लिए खोदे गए विशाल गड्ढे में पानी का लेवल भी काफी ऊपर आ गया है। बाउंड्री वाल गिरने के कारण गड्ढे का पानी रतन हाइट्स की नींव के भीतर प्रवेश करने की आशंका है। इससे इमारत को खतरा बढ़ गया है। इसके कारण बिल्डिंग में रहने वाले लोग काफी दहशत में हैं।

उल्लेखनीय है कि रतन हाइट्स मामले में गत दिनों झारखंड हाई कोर्ट ने बिल्डर के खिलाफ फैसला देकर अवैध निर्माण तत्काल रोकने का आदेश दिया था। गड्ढे को भरने और बिल्डिंग की सुरक्षा के लिए जरूरी इंतजाम करने का भी आदेश दिया गया था लेकिन बिल्डर ने अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है।

पिछली बार एक बाउंड्री वाल के साथ एक कार भी गड्ढे में समा गई थी। उस समय से बिल्डिंग में प्रवेश करने वाला मुख्य रास्ता अब तक बंद है। उस रास्ते की सड़क भी धंसने लगी है और काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। फिलहाल, बिल्डिंग के लोग एक अस्थायी कच्चे रास्ते से बिल्डिंग में जाने को विवश हैं।

रतन हाइट्स के निवासियों ने रांची जिला उपायुक्त और नगर निगम आयुक्त से गुहार लगाई है। उनकी मांग है कि अवैध गड्ढे को पूरी तरह से भरकर समतल किया जाए। साथ ही इमारत की मजबूत बाउंड्री बनाकर नींव को कमजोर होने से बचाया जाए। बिल्डिंग में प्रवेश करने वाले रास्ते का पुनर्निर्माण कराया जाए। रतन हाइट्स में कुल 48 फ्लैट्स हैं।

इसे भी पढ़ें : हाथियों का तांडव, 16 घर और फसल तहस-नहस

Show comments
Share.
Exit mobile version