Bokaro : बोकारो के गोमिया प्रखंड के सियारी और लोधी पंचायत के गांवों में हाथियों के झुंड ने तांडव मचाकर 16 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और अंदर रखे अनाज को चट कर गए। हाथियों ने कई एकड़ में लगी फसलों को भी रौंद दिया।
हाथियों का झुंड सबसे पहले सियारी पंचायत के चितु गांव में घुसा और सात घर को तोड़ दिया। हाथी घर में रखे चावल, मकई, महुआ खा गए। इस दौरान हाथियों ने घरों में टीवी, स्टेबलाइजर, डीजे सेट साउंड, टीवी, फ्रिज, स्कूटी, सहित अन्य सामानों को पटक कर क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों ने किसी तरह ढोल-नगाड़ा बजाकर यहां से हाथियों को भगाया तो दो हाथी लोधी पंचायत के बन चतरा गांव के रास्ता टोला व भवरा टांड़ में पहुंच गए। यहां हाथियों ने नौ घरों को तोड़ दिया और घर में रखे अनाज चट कर गए। हाथियों के भय से गांव के लोगों ने बाल-बच्चों समेत जंगल में भाग कर जान बचाई ।
रास्ता टोला निवासी सुशीला टुडू ने रविवार को बताया कि गांव के सभी लोग घरों में सो रहे थे कि रात के करीब दो बजे रोहन सोरेन उसके घर पहुंचा और कहा कि उसके घर में हाथी तोड़-फोड़ कर रहा है। वह किसी तरह से जान बचाकर मदद के लिए आया है लेकिन चार-पांच हाथियों का झुंड देखकर उनकी साहस नहीं हुई।
इसके बाद हाथियों का झुंड एक के बाद एक घरों में जाकर मुख्य दरवाजा, दीवार आदि तोड़कर चावल, धान, मडुआ आदि खा गए। सुशीला मरांडी ने बताया कि उसने परिवार के पांच सदस्यों के साथ रात में ही घर से भागकर करीब आधा किलोमीटर दूर एक रिश्तेदार के घर में जाकर शरण लिया। इससे उन लोगों की जान बच गई।
इसे भी पढ़ें : बंद घर का ताला काट कर दिया कांड