हजारीबाग। कोविड-19 के संक्रमित मरीजों के इलाज में पूरी तत्परता से यूं तो आरोग्यम हॉस्पिटल परिवार समर्पित भाव से जुटा है लेकिन हॉस्पिटल संचालक हर्ष अजमेरा की सक्रियता और जुनून भी मरीजों को राहत पहुंचा रही है। खुद एक-एक मरीज के इलाज़ का ख़्याल रखना, उनका हाल जानना, सुबह से देर रात तक मरीजों के बेहतर सुविधा के लिए लगे रहना, इनकी दैनिक दिनचर्या में शुमार हो गई है।

इन्होंने अपने कार्यों से कई बार मानवता की मिशाल पेश की है लेकिन इस बार विकटकारी समय में अपने ही हॉस्पिटल में भर्ती दो जरूरतमंद कोरोना संक्रमित मरीज की जिंदगी बचाने के लिए वे खुद ना सिर्फ आगे आए बल्कि बीते गुरुवार की रात में ही श्रीनिवास हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में जाकर दो पैक प्लाज़्मा डोनेट कर दो लोगों को नई जिंदगी प्रदान की ।

हर्ष अजमेरा के द्वारा मानवता के लिए उठाया गया यह कदम समाज के लिए मिसाल और अनुकरणीय है। हर्ष अजमेरा ने प्लाज्मा डोनेट करने के बाद बताया कि इंसानियत की पहचान का यह वक्त है। सभी लोगों को अपने स्तर से जरूरतमंद लोगों की मदद में आगे आने की जरूरत है ।

Show comments
Share.
Exit mobile version