हजारीबाग। कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप और संक्रमण को देखते हुए हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के दिशा-निर्देश पर उनके मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी लगातार मरीजों की मदद में जुटे हैं। संक्रमित मरीज को भर्ती कराने, जांच कराने, वार्ड में भर्ती मरीजों के समस्या की शिकायत पर अस्पताल प्रबंधन और बड़ी अधिकारियों से बात कर तत्काल निदान का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। विधायक श्री जायसवाल के निर्देश पर मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने शुक्रवार को हजारीबाग जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और एचएमसीएच प्रबंधन के संयुक्त पहल पर ब्लड बैंक के सामने नवनिर्मित अस्पताल भवन में स्थापित किए जा रहे है 70 बेड्स कोविड वार्ड का निरीक्षण कर जायज़ा लिया।
यहां 22 घंटे लेटर और 48 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह आधुनिक तकनीकों से लैस वार्ड हैं। जहां शौचालय, वाशरूम, एसी, म्यूजिक सिस्टम, अत्याधुनिक बेड युक्त है। सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने बताया कि यह वार्ड कोरोना संक्रमित मरीज के लिए उत्तम है। उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के इस प्रयास को कारगर बताया। साथ ही हजारीबाग की वर्तमान स्थिति और मरीजों की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से अपील किया कि जितनी जल्दी हो सके इसका संचालन शुरू कराएं और सुव्यवस्थित तरीके से इसका संचालन हो ताकि संक्रमित जरूरतमंद मरीजों को तत्काल इसका लाभ मिल सके और इसके इंस्टॉल की उपयोगिता भी हो।