खूँटी। जिले के तोरपा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना से एक ही परिवार के सभी लोगों की हो जाने से उधर उनके परिजन राउरकेला में गम का माहौल है। जैसे ही एक उत्कृष्ट व्यवसायी परिवार के सभी लोगों की मौत पर जैन समुदाय और वहां के व्यवसायियों में गम का माहौल है।

खूँटी में एक्सीडेंट की सूचना पर समाजसेवियों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए। और इसी क्रम में आरएसएस के समाजसेवी डॉ निर्मल सिंह एवं सहयोगियों ने एम्बुलेंस से पार्थिव शरीर को उड़ीसा के राउरकेला स्थित उनके आवास तक पहुंचाने में मदद किये।

वहां के जैन समाज के प्रांजल जैन ने अपने शब्दों में समाजसेवियों के लिए शब्द लिखा –

आज जब हम किसी आपदा प्रबंधन के लिए सरकारी संसाधनों की उपलब्धता पर नजर डालते हैं तो व्यवस्था बेबस नजर आती है। लेकिन वहाँ आज, खूंटी में दर्दनाक दुर्घटना के बाद, जब पोस्टमार्टम के बाद चार शवों को राउरकेला भेजने में आरएसएस कार्यकर्ताओं की सक्रियता, संवेदनशीलता और प्रबंधन की विशेषज्ञता को देखकर मेरा मन करता है कि मैं इस संगठन को फिर से धन्यवाद और नमन करूं।

Show comments
Share.
Exit mobile version