हज़ारीबाग। झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा की हजारीबाग जिला अध्यक्ष ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमले का कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह हमला मुख्यमंत्री पर हमला नहीं बल्कि झारखंड के भोले-भाले प्रत्येक व्यक्ति के ऊपर हमला है।असमाजिक तत्त्व द्वारा राज्य में हर समय अशांति फैलाने की कोशिश हो रही है। झारखंड के माटी का सपुत का मुख्यमंत्री बनना और अपने कामों से देश विदेश में नाम होना कुछ लोगों को हजम नही हो पा रहा है।एक साल में हेमंत सोरेन की सरकार द्वारा उपलब्धियों की गाथा लिखी गई है और राज्य को कोरोना महामारी से भी बचा के रखा, किंतु विघटनकारी सोच वाले को यह बर्दाश्त नही हो पा रहा है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में विरोध करने के कई तरह के तरीके और मंच हैं,हमे कानून के दायरे में रह कर विरोध करना चाहिए न कि कानून को अपने हाथ मे ही ले लिया जाए और आम जनता की जान और माल को नुकसान पहुचायें।एक राज्य के मुख्यमंत्री के ऊपर इस तरह हमला आतंकवाद के श्रेणी में गिनती होनी चाहिए और ऐसे आतंकी हमलावर पर कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए कि आने वाले समय में ऐसी सोच वालों को सबक के रूप में याद रहे।

Show comments
Share.
Exit mobile version