चाईबासा। क्षेत्रीय विकास प्राधिकार द्वारा अनुसूचित क्षेत्रों में निर्माण कार्य कराए जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को कुंदुबेड़ा गांव में मुंडा लुकना पूर्ति की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा उपस्थित हुए।

बिरुवा ने कहा कि जबरन अधिकार छीनने का प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। क्षेत्रीय विकास प्राधिकार के पांचवें अनुसूची क्षेत्र में सरकार द्वारा विस्तार करना संविधान के प्रावधान का उल्लंघन है तथा अघोषित तौर पर प्लान 2040 का नगरपालिका विस्तार की घिनौनी हरकत की जा रही है। आदिवासी मूलवासी शांतिप्रिय लोग गुजर-बसर कर रहे हैं। ऐसे लोग शांति पसंद करते हैं। कानून का सम्मान करते हैं और उनका सरकार द्वारा अपमान करना तथा कानून के माध्यम से जबरन अधिकार छीनने का प्रयास आने वाले दिनों में व्यापक जनांदोलन का रूप लेगा। उन्होंने कहा कि नगरपालिका द्वारा नियम विरुद्ध विस्तार का चहुंओर विरोध होगा। बैठक में विरोध करने वालों में झामुमो के जिला सचिव सोना देवगम, मतकमहतु के ग्रामीण मुंडा धनुर्जय देवगम, डिलियामर्चा के मुण्डा दूधनाथ तियु, नारायण देवगम, कांडे गोप, घनश्यामपुर पूर्ति मौजूद थे

Show comments
Share.
Exit mobile version