हजारीबाग। विधायक अम्बा प्रसाद लोगों के बीच जाकर सेवा करने में कभी पीछे नहीं हटती। यही वजह है की वह अपने जिले की सबसे लोकप्रिय विधायक है। बता दें कि बानादाग कोल साइडिंग पर चल रहे धरने पर सुबह से ही पुलिस की दबिश को लेकर बवाल मचा है. पिछले 5 दिनों से 28 सूत्री मांगों को लेकर विस्थापित रैयत मोर्चा की अगुवाई में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना रविवार को खूनी संघर्ष में बदल गया। इसी बीच बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद भी मौके पर पहुंची. उन्होंने आम लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. फिलहाल प्रशासन ने पूरे इलाके में धारा 44 लगा दी है. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
जानें मामले की हकीकत
- पिछले कई दिनों से कोल साइडिंग में कोयला उठाने का काम बंद है. अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण और रैयत धरने पर बैठे हुए हैं. जिसका साथ कई राजनेता भी दे रहे हैं.
- ग्रामीणों के सड़क पर धरना प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है. धरने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गयी हैं.
- यातायात सामान्य करने के लिए प्रशासन को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे लेकर रविवार की सुबह बानादाग में धरना पर बैठे ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया. जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
- ग्रामीणों को हटाने के लिए पुलिस की तरफ से पानी की बौछार की गई. बाद में ग्रामीणों पर बल प्रयोग किया गया, पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ दिया. इस दौरान आंसू गैस के गोले भी दागे गए हैं.
- पत्थरबाजी, लाठीचार्ज में कई रैयतों को चोटें आयी हैं, वहीं पेलावल इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. घायलों का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है.
- वहीं मामूली रूप से घायल लोग और पुलिसकर्मियों को प्राथमिक इलाज के बाद मुक्त कर दिया गया है. पत्थरबाजी और लाठीचार्ज की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई है.
- पूरा धरना स्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. जानकारी के मुताबिक किसी बाहरी के प्रवेश पर रोक लगाई गई है.
Show
comments