बड़कागांव। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नए नियम लागु के तहत थाना प्रभारी हिमांशु शेखर सिंह व जमादार रुस्तम खान के नेतृत्व में ई-पास व मास्क चेकिंग अभियान को लेकर बड़कागांव पुलिस सड़क पर उतरी व बिना ई -पास व मास्क लगाए लोगों को कार्यवाही का सामना करना पड़ा। जिससे बेवजह सड़को पर घूमने वाले लोगों को फटकार व हिदायत देकर छोड़ा गया। ज्ञात हो कि झारखंड सरकार के द्वारा सख्ती से लॉकडाउन का पालन करने को लेकर  बडकागांव पुलिस प्रशासन ने मुख्य चौक व दैनिक बाजार में ई -पास व मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें कई लोगो को कड़ी हिदायत देकर छोड़ा गया।

इस संबंध में जमादार रुस्तम खान ने कहा कि बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगो की अब खैर नही है। घर से निकलने के  दौरान ई- पास अपने पास अवश्य रखें। एवं सरकार के दिशा-निर्देश का पालन करें। पुलिस प्रशासन आपकी सुरक्षा व बचाव के लिए हर सम्भव प्रयासरत हैं। नए नियमोँ का पालन कर हमारी सहायता करें बेवजह सड़को पर नहीं निकलें जरुरी हो तो घर से मास्क पहन कर ही निकलें।  संक्रमण से बचें।

Show comments
Share.
Exit mobile version