चरही| प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में झारखंड सरकार के आलोक में सोमवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी इंदर कुमार ने की। बैठक में मुख्य रूप से ग्रामीण इलाके में कोविड़ -19 संक्रमण रोकथाम  को लेकर टास्क फोर्स टीम का गठन किया गया है। जिसमे प्रखण्ड के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहिया को कोविड़ जांच का प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि ग्रामीण इलाके में कोरोना जांच ज्यादा से ज्यादा किया जा सके। इसके अलावे कोरोना मरीज को  निःशुल्क होम आइसोशेलेशन कीट उपलब्ध करवाया जायेगा ताकि संक्रमण की सम्भावित सुचना  मिल सके। प्रत्येक पंचायत में पंचायत स्तरीय आंगनबाड़ी सेविका व सहिया के दो दो दल गठित किए जाएंगे जिससे कोविड़ संक्रमण का पहचान किया जा सकेगा।  बीडीओ ने कहा की इस कार्य में किसी तरह की कोई कोताही नही बरती जायेगी। कार्य को शत प्रतिशत सफ़ल बनाना है ताकि चुरचू प्रखण्ड इस कार्य में अव्वल रहे।

बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ इंदर कुमार, उप प्रमुख चौलेश्वर महतो , सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सा प्रभारी डॉ पूनम सेविका एक्का, चुरचू थाना प्रभारी इंद्रदेव रजवार, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी मुरारी शाही, पंचायती राज पदाधिकारी भीम मिस्त्री, प्रखण्ड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार शर्मा , प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, बाल विकास परियोजना महिला प्रवेक्षिका बेबी कुमारी,  अल्पना तिर्की, मीनू डांग, त्रिदेव कुमार  के अलावे  विभिन्न स्वय सेवी संस्था के कर्मी आदि शामिल थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version