हजारीबाग /बरकट्ठा| झारखंड में कोरोनावायरस का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। एक बार पुनः यह वायरस जानलेवा रूप में उभर कर सामने आया है। वही दूसरी ओर लोग बेखौफ भीड़भाड़ वाले स्थानों में बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आ रहे है|
इसी के मद्देनजर आज गुरुवार को बरकट्ठा पुलिस दल ने जागरूकता अभियान चलाया जिसका मकसद था की हमे हमेशा मास्क पहनना चाहिए| मास्क अनिवार्य जागरूकता अभियान बरकट्ठा थाना से लेकर राजकीय मध्य विद्यालय बरकट्ठा से होते हुए बाजार रोड एवं ब्लॉक गेट बरकट्ठा तक चलाया गया। पुलिस दल के द्वारा प्रचार वाहन से लोगों को जागरूक किया गया तथा मास्क पहनने की बात कही गई|
मास्क नहीं पहने वाले व्यक्तियों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात भी कही गई। कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान में बरकट्ठा वी डी ओ कीर्ति बाला लकड़ा ,बरकट्ठा थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार महतो ,इंस्पेक्टर नलिन मरांडी, एएसआई टीनू कुमार, एएसआई सरजू पासवान, मनोज कुमार सिंह तथा जनप्रतिनिधियों में बरकट्ठा प्रधान बसंत साव, भाजपा नेता सह जिप प्रतिनिधि केदार साव, बेलकपी प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन राणा, बरकट्ठा दक्षिणी मुखिया मुंशी पासवान समेत कई लोग शामिल थे।