हजारीबाग| हजारीबाग जिले सहित पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ से सरकार व प्रशासन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए राज्य सरकार द्वारा नए नए दिशा निर्देशों को जारी किया जा रहा है। इन दिशा निर्देशों को जिला प्रशासन सख्ती से पालन कराने में कोई कसर नही छोड़ रही है।

इसी सिलसिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के  रोकथाम को लेकर गुरुवार को विष्णुगढ़ एसडीपीओ ओम प्रकाश के अगुवाई में चुरचू थाना के मुख्य चौक  व  आंगो थाना चौक के अलावे आसपास के इलाके में  मास्क जांच अभियान चलाया गया।  इस दौरान चुरचू थाना प्रभारी इंद्रदेव रजवार खुद माइक के माध्यम से एनाउंसमेंट कर लोगो को जागरूक करते दिखे। वही चरही थाना द्वारा भी थाना क्षेत्र में घूम-घूमन कर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगो को जागरूक किया और मास्क न पहनने वालो पर सख्ती दिखायी।

इस मास्क चेकिंग अभियान में एसडीपीओ ओम प्रकाश, चुरचू थाना प्रभारी इंद्रदेव रजवार, सअनि   एस प्रधान ,आंगो थाना प्रभारी धर्मबीर कुमार यादव, हबलदार आनंद कुमार घोष सहित जिला जवान आदि शामिल थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version