बरकट्ठा। बरकट्ठा उत्तरी पंचायत मुखिया बसंत साव के साथ मारपीट करने एवं सरकारी कागजात फाड़ने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत मुखिया बसंत साव ने बरकट्ठा थाना में लिखित आवेदन दिया। आवेदन में लिखा कि पंचायत के साहु टोला में संचालित आंगनबाड़ी सेंटर में बयाप्त अनियमितता की शिकायत मिलने पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान सेविका रेखा देवी से बच्चों का उपस्थिति पंजी का मांग की। इसी समय पिताम्बर नायक, इसकी पत्नी शीला देवी, पुत्री रोहीनी कुमारी एवं संजय साव आकर मेरे साथ गाली गलौज करने लगे। मेरे हाथ में पंचायत का जरूरी कागजात था उसे भी इन लोगों ने फाड़ दी और मेरे साथ मारपीट की। इन लोगो ने सेंटर के बाहर खड़ी मेरी सुपर स्पलैंडर मोटरसाइकिल को अपने घर ले गए।

दूसरी ओर शीला देवी पति पीताम्बर नायक ने भी बरकट्ठा थाना में लिखित आवेदन दिया। आवेदन में लिखा कि मुखिया बसंत साव उसके पिता रामलाल साव, भाई प्रकाश साव, पत्नी प्रमिला देवी ने मेरी बेटी से जबरन मोबाइल छीन ली। इन लोगों ने मेरे बच्ची और मुझे गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। दोनों आवेदन मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version