बरकट्ठा। विभागीय आदेशानुसार प्रखंड के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों जिनमें वर्ग 6 से 12 तक की पढ़ाई संचालित है, में बुधवार को अभिभावक- शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समुदाय ,माता-पिता, जनप्रतिनिधि एवं शिक्षकों को एक मंच पर लाकर विद्यार्थियों के सीखने के स्तर पर चर्चा की गई ।कार्यक्रम में कोविड-19 के मानकों का पालन करते देखा गया ।वहीं शिक्षकों द्वारा बच्चों के सामूहिक व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन को लेकर चर्चा की गई ।बैठक में छीजित एवं अनियमित उपस्थिति वाले बच्चों को चिन्हित किया गया तथा उनके पुर्ननामांकन व नियमित उपस्थिति पर विचार विमर्श किए गए ।वहीं अभिभावकों तथा शिक्षकों ने बच्चों की उपलब्धि स्तर को बढ़ाने का संकल्प लिया । विद्यालयों में अभिभावकों की उपस्थिति कहीं कम तो कहीं अधिक रही ।कार्यक्रम को सफल बनाने में बीईईओ,बीआरपी व सीआरपी की भूमिका सराहनीय रही। पीटीएम का आयोजन प्लस टू हाई स्कूल बरकट्ठा ,केजीबीवी बरकट्ठा, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बरकट्ठा, कन्या उच्च विद्यालय बेल कपी, मध्य विद्यालय बरकट्ठा ,कन्या मध्य विद्यालय बरकट्ठा समेत तमाम विद्यालयों में की गई।

Show comments
Share.
Exit mobile version