बरकट्ठा।  प्रखंड के शिलाडीह पंचायत के ग्राम लगनवां के ग्रामीणों के द्वारा शिकायत करने के बाद तथा खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद डीलर के द्वारा दो यूनिट पर दस kg चावल वितरण प्रारंभ कर दिया गया तथा संबंधित मामले पर जांच के लिऐ प्रखण्ड खाद्य आपूर्ति पदाधिकरी कारु राम के द्वारा स्थलीय जांच की गई । जहां कार्डधारियों ने अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया ।  जिसमें पाया गया कि डीलर के द्वारा चावल कम देना, एक मद का चावल नहीं देना, माह के अंतिम सप्ताह में चावल वितरण करना, तथा समिति में पूर्व के विवाद को सही पाया गया । ज्ञात हो कि पिछले जांच रिपोर्ट का अब तक कुछ नहीं हुवा, जिसमें बीडीओ, बीईओ संयुक्त रुप से जांच किए थे और उस समय भी शिकायत सही पाया गया था।

मौके पर पंचायत समिति लोकनाथ राणा, सुखदेव पासवान, सदाम अंसारी, प्रयाग राणा, दिलीप पासवान, जितेन्द्र पासवान, टोकन मोदी, जोधन मोदी, तसलीम अंसारी, केदार पासवान, कुंजो पासवान, कुलेश्वर पासवान, कैला सिंह, रीता देवी, यशोदा देवी, खिरनी देवी, नागो राणा अन्य शामिल थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version