रांची। झारखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि सरकार में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाया जायेगा। साथ ही जल्द ही को-ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन होगा। अविनाश पांडेय शनिवार की देर रात कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इसके लिए वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे। यह कमेटी इसलिए भी आवश्यक है कि संपर्क और संवाद एक दूसरे के साथ बराबरी से बना रहे। साथ ही विकास के कार्यों को और विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों के कार्यों को गति मिल सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस में विधायक दल के नेता और मंत्रियों के माध्यम से को-ऑर्डिनेशन चल रहा है। झारखंड में गठबंधन की सरकार है और यह अच्छा काम कर रही है। यहां समन्वय और अंडरस्टैंडिंग के साथ काम हो रहा है। इसे कैसे आगे बढ़ा सकते हैं और जनता से जो वादे किए गए हैं उसे कैसे पूरा कर सकते हैं, इस पर विधायकों ने अपने सुझाव दिया है।

दूसरी ओर कांग्रेस विधायक दल के नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की अध्यक्षता में हुई विधायक दल की बैठक में कई निर्णय लिए गए। 2019 विधानसभा चुनाव को लेकर किये अपने वादों के लिए झारखंड कांग्रेस अब सरकार पर दबाव बनाएगी। इन वादों में सबसे प्रमुख कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लागू करना है। इसके लिए कांग्रेस विधायक जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे।

 

बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी उमंग सिंघार, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version