राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को 16 मई से 27 मई के दौरान सख्ती से लाकडाउन बढ़ाए जाने के आदेश के बाद प्रखंड सह अंचल व पुलिस प्रशासन द्वारा ई-पास चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही बेवजह वाहन से घर से बाहर निकलने वाल युवकों को कान पकड़कर उठक बैठक व मेंढ़क चाल चलवाकर शारीरिक रूप से दंडित कराया गया। इसी दौरान रविवार को डीएसपी राजीव कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर प्रभात कुमार व सीओ अनिल कुमार द्वारा लाकडाउन का जायजा लिया गया।वहीं कटकमसांडी थाना प्रभारी अरूण कुमार रवानी व पेलावल ओपी प्रभारी विकर्ण कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस कड़ी में चतरा जिले से प्रवेश करने वाले वाहनों से ई-पास और अन्य जरूरी दस्तावेजो की जांच के बाद वाहनों के आवागमन की अनुमति दी गई। जांच के दौरान ज्यादातर वाहनों के पास ई-पास नहीं था। लाक डाउन के पहले दिन बिना ई-पास वालों को वैध कारण बताने के बाद सख्त हिदायत देकर जाने दिया गया। वहीं कुछ लोगो द्वारा वेबसाइट न चलने और ई-पास न बन पाने से संबंधित शिकायत भी मिली।
Show
comments