खूँटी। नगर पंचायत के अथक प्रयास के बाद  पेयजल रिफाइनरी प्लांट शुरू हो गया। रिफाइनरी का शुभारम्भ कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार की अगुवाई में  केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार और नगर पंचायत के वार्ड सोनू कुमार ने पेयजल रिफाइनरी वेल में ब्लीचिंग पाउडर डालकर शुभारम्भ किया।

इस पर सांसद प्रतिनिधि ने कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार और वार्ड पार्षद सोनू कुमार इस कार्य के लिए बधाई के पात्र हैं। कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि भले कुछ दिन लोगों को पानी की तकलीफ़ हुई । जिसका आपूर्ति टेंकर से पानी देने का काम नगर पंचायत करती रही है। और फिर अब साफ पेयजल सप्लाई किया जाना आज से प्रारम्भ किया गया।

साथ ही, इस दौरान प्रतिनिधि ने रिफाइनरी सेंटर में लगे रानी मिस्त्री और राजा मिस्त्री के कार्यों का मुआयना किया। उन्होंने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि 15-20 वर्षों से गाद के बिना सफाई के पेयजल आपूर्ति किया जा रहा था। जोकि इसकी सफाई कई बार हो जानी चाहिए थी|

लेकिन वर्तमान में कार्यपालक की अगुवाई पर गाद निकालने और स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने की पहल करते हुए यह कार्य पूरा हुआ इसके लिए  खूंटी की जनता हमेशा स्मरण करेगी। लगभग 20 दिनों से नगर पंचायत दिन रात लगकर तजना वाटर बियर सेंटर की गाद निकालने तथा रिफाइनरी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में वार्ड पार्षद सोनू कुमार और नगर पंचायत के सुपरवाइजर राजेश कुमार की देखरेख में कार्य समाप्त कर पेयजल आपूर्ति नगर पंचायत क्षेत्र में प्रारंभ हो गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version