रामगढ़ । रामगढ़ पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर डीएसपी हेडक्वार्टर प्रकाश सोए की टीम ने चोरी के दो मामलों में कुल 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अवैध देसी कट्टा जिंदा कारतूस, चोरी की 6 बाइक, मोबाइल टावर से चोरी किए गए 16 बैटरी और बिजली के तार बरामद किए गए हैं। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए शनिवार को एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि रजरप्पा थाना क्षेत्र के भुचुंगडीह निवासी तीरथ लाल महतो ने 31 दिसंबर को एयरटेल टावर से 16 बैटरी चोरी होने की सूचना दर्ज कराई थी। उस सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और इस कांड में शामिल चितरपुर निवासी मुकेश कुमार को शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया।
मुकेश की निशानदेही पर मारंग मरचा निवासी मोहम्मद सिद्दीक को गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि चोरी की बैटरी वह रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पीछे कैथा निवासी धीरेंद्र कुमार गुप्ता को बेचता है। इस सूचना पर पुलिस ने धीरेंद्र कुमार गुप्ता की कबाड़ी दुकान में छापेमारी की और वहां से टावर से चोरी किए गए 16 बैटरी व चोरी का अन्य सामान बरामद किया। अभियुक्त के निशानदेही पर भूचुंगडीह निवासी कोनेन अंसारी और रजाउल्लाह अंसारी को भी पकड़ा गया है।
बाइक चोर गैंग का हुआ उद्भेदन, 5 अपराधी गिरफ्तार
एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि मुकेश के घर के कमरे से एक 7.65 बोर का एक पिस्तौल, मैगजीन के साथ चार जिंदा गोली बरामद किया गया। गिरफ्तार मुकेश के द्वारा बताया गया कि अपराध में उसके सहयोगी चितरपुर पेट्रोल पंप के पीछे रहने वाले पवन कुमार वर्मा, रजरप्पा मोड़ निवासी अमन वर्मा और लातेहार जिले के हेरेंज थाना अंतर्गत हेरेंद गांव निवासी आरिफ अंसारी को गिरफ्तार किया गया। मुकेश ने पुलिस को बताया कि उसने अपने गैंग में कई लोगों को शामिल किया है। उनका यह गैंग बाइक चोरी और बिक्री का काम करता है। उनके गैंग में जवाहर रोड चितरपुर सोनू करमाली, मायल निवासी समीर, बड़की लारी निवासी मोईन और लोहार टोला चितरपुर निवासी परमेश्वर कुमार विश्वकर्मा भी शामिल हैं। उन लोगों की निशानदेही पर चोरी की 6 बाइक को पुलिस ने बरामद किया है। जिसमें बुलेट एमएच-12 एलई 1215, हीरो हौंडा स्प्लेंडर जेएच 01 डीजेड 9612, हौंडा स्कूटी जेएच 05 बीएक्स 8515, हौंडा साइन जेएच 11 आर 7871, हीरो होंडा सीडी डीलक्स जेएच 01 एएच 1744, हीरो हौंडा स्प्लेंडर जेएच 01 ए 1865, चेचिस नंबर पंच करने वाला छेनी और हथौड़ी बरामद किया गया है।
एसपी  ने बताया कि बैटरी चोरी और बाइक चोरी गैंग का मास्टरमाइंड मुकेश कुमार ही है। उसके द्वारा बेची गई सभी बाइक में फर्जी नंबर प्लेट लगाया गया है। यहां तक की चेचिस नंबर तक बदल दिया गया है। बरामद 6 बाइक में सभी का नंबर प्लेट फर्जी है। किसी बाइक में कार का नंबर लगा हुआ है, तो किसी बाइक में ऑटो का नंबर चिपकाया गया है। सभी बाइक सफेदपोश लोगों को बेंची गई थी, ताकि जल्दी उसकी शिनाख्त नहीं हो पाए।
Show comments
Share.
Exit mobile version