गांव में पसरा मातम, गम में बदली नए साल की खुशियां

चतरा। चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत करनी गांव में आज अहले सुबह अचानक उस समय नई साल की खुशियां गम में बदल गई जब दुकान में खेलने के दौरान एक तीन साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल दुकान में रखे मवेशी चारा के बोरे के नीचे दबने से मासूम की मौत हो गई। जिसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार करनी गांव निवासी रवि कुशवाहा के घर मे स्थित चारा दुकान में ट्रक से चारा उतारा जा रहा था। इसी दौरान रवि का बेटा खेलते-खेलते दुकान में चला गया। और दुकान में रखे चारा के बोरों पर बैठकर खेलने लगा। इसी दौरान बोरियां सरक कर नीचे गिर गई, जिसमें मासूम दब गया। घटना की जानकारी परिजनों को तब मिली जब घर में बच्चे को ना पाकर उसके परिजन उसे ढूंढने लगे। ढूंढने के दौरान मासूम बोरियों के नीचे दबा मिला। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Show comments
Share.
Exit mobile version