गुमला| आए दिन उग्रवादियों द्वारा बम धमाके की खबर सुनने को मिलती है| ऐसा ही कुछ गुमला जिले में होने वाला था जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया| बता दे की गुमला एक अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है|
दरअसल, झारखंड की गुमला पुलिस लगातार नक्सली गतिविधियों के विरुद्ध अपर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश मिश्रा के नेतृत्व में विशेष सर्च अभियान चला रही है| हाल ही में CRPF टीम ने छापेमारी कर गुमला सदर थाना क्षेत्र के करौंदी गांव के समीप ट्रैक्टर पर लदा विस्फोटक बरामद किया है और चार व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है|
पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया| पुलिस टीम ने अपराधियों के पास से कुल 360 पीस जिलेटिन एवं 35 पीस इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर जब्त किया|
गौरतलब है की अपराधी एक बड़े पैमाने पर विस्फोट की तैयारी कर रहे थे लेकिन गुमला पुलिस और CRPF की टीम ने अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए एक बड़ी घटना होने से राज्य को बचा लिया| पुलिस मामले में गहराई से जांच कर जल्द ही बाकी अपराधियों को पकड़ने की कोशिश में जुट गई है|