रांची| देश में कोरोना वैक्सीन अब 45 वर्ष के अधिक उम्र वाले लोगों को लगाई जा रही| इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक शिक्षा निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह ने इस संबंध में सभी क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र भेजा है| पत्र में उन्होंने आदेश जारी कर ये बताया की राज्य में 45 वर्ष से अधिक उम्र के शिक्षक व शैक्षणिक कार्य से जुड़े सभी कर्मियों को टीकाकरण लगवाना अनिवार्य है|
साथ ही टीका नहीं लेनेवाले शिक्षकों की संख्या और टीका नहीं लेने के कारण के बारे में भी जानकारी देने को कहा| वही पारा शिक्षक, बीआरपी, सीआरपी, बीपीओ के टीकाकरण की जानकारी अलग से देने को कहा गया है|
Show
comments