खूँटी (स्वदेश टुडे)। एसडीओ सैयद रियाज अहमद ने किया नगर पंचायत क्षेत्र के कई दुकानों में छापामारी। खूँटी के दुकानदार अवैध तरीके से चला रहे थे गैस सिलेंडर की दुकान। अवैध तरीके से खरीद कर अधिक दामों में करते थे गैस सिलेंडर की बिक्री। साथ ही, अवैध तरीके से भर रहे थे छोटे सिलेंडर में गैस। आम जनों के द्वारा दिया गया था गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की गई। तोरपा रोड के दुकानों में छापामारी कर 300 से अधिक सिलेंडर एसडीओ ने किया बरामद। उन्होंने बताया कि गिनती अभी जारी है छापामारी भी जारी है। दुकानदार काफी दिनों से चला रहे थे गैस की कालाबाजारी कर अवैध दुकान। विवेक के दुकान से लगभग 150 अवैध सिलेंडर किया गया बरामद। इसके अलावा बल्कु , बजरंग , गौतम आदि के दुकानों में भी छापामारी किया गया। इन दुकानों के दुकानदारों के पास से अनेक लोगों का कार्ड भी बरामद किया गया। जिनके नाम पर भी गैस संवेदक से गैस सिलेंडर उठाने का काम किया जाता था। और उनके द्वारा जरुरत पड़ने पर ही गैस सिलेंडर दुकानदार उपलब्ध कराता था। और जो कई वर्षों से यह गैस का काला कारोबार चल रहा था। जिसका उद्भेदन खूँटी एसडीओ सैयद रियाज अहमद की अगुवाई में किया गया। अभी वर्तमान में छह दुकानों में किया जा छापामारी चुका है। और भी दुकान और में छापामारी किया जा सकता है। अवैध तरीके से छोटे सिलेंडर पर गैस भर कर भी व्यवसाय करते थे। कुछ दुकानदारों को पता चला तो वे दुकान बंद कर भाग खड़े हुए।

Show comments
Share.
Exit mobile version