खूँटी। जिले के अंतर्गत इकलौते महाविद्यालय भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर संचालित जिले में एकमेव महाविद्यालय है। इस महाविद्यालय में हजारों गरीब और सुविधाविहीन जिंदगी विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते आये हैं। बिरसा महाविद्यालय लगभग पचास वर्षों से हजारों विद्यार्थियों को दिशा देने का काम किया है। लेकिन सुविधा के नाम पर अभावग्रस्त परिस्थितियों का दंश झेलते हुए भी मजबूरी में विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा का सहयोगी बना है। इस महाविद्यालय का अपना भूमि नहीं होने के कारण भी विकास का मार्ग प्रशस्त होने में बाधक बना।
लेकिन वर्तमान में समय और परिस्थिति बदली। और जैसे ही पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुण्डा खूँटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद सदश्य बनकर जनजातीय कार्य मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री बने। इसी के साथ उन्होंने इस जनजातीय बाहुल्य जिले के इकलौते बिरसा मुंडा महाविद्यालय पर शिक्षा ग्रहण कर रहे और करने वाले शिक्षार्थियों के दर्द को समझा। इसी के साथ अर्जुन मुंडा ने सूबे के राज्यपाल से बात कर उक्त महाविद्यालय के नाम पर भूमि को नाम करने का काम किया।
अब बिरसा महाविद्यालय का नाम अपना भूमि हो जाने से बीएड कॉलेज के लिए भवन बनाने का भी रास्ता साफ हो गया। इसके साथ ही अब खूँटी के बिरसा महाविद्यालय में नए भवन बनने के साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बिरसा महाविद्यालय के भवन और परिसर को सोलर पावर सिस्टम में आच्छादित करने का काम किया जा रहा है। इससे इतने भवन के कमरों को बिजली की कमी को पूरा किया जा सकेगा। पहले रौशनी के अभाव में अंधेरे कमरे में पढ़ाई लिखाई में हो रही व्यवधान को भी दूर किया जा रहा है। इससे रौशनी और कम्प्यूटर की शिक्षा में अब दिक्कत नहीं होगी। केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने सांसद कोष से उक्त महाविद्यालय के लिए 32 अग्निशमन सिलेंडर, 35 कैमरे के साथ सीसीटीवी लैस व्यवस्था करने के लिए पहल किया है।
उन्होंने विद्यार्थियों को मनोरंजन और खेल प्रतिभा को बढ़ावा दिलाने के दृष्टिकोण से खेल सामग्री भी उपलब्ध कराने का काम किया है। ताकि पढ़ाई के साथ-साथ प्रतिभावान विद्यार्थी खेल की दुनिया में भी खूँटी का नाम रौशन कर सके। खूँटी जिला भर के विद्यार्थियों के लिए अपना घर अपना शिक्षा निर्गत कराने वाला इकलौता महाविद्यालय में निर्भिकता पूर्वक ज्ञानार्जन करने के दृष्टिकोण से नारी शिक्षा को भी बढ़ावा मिला है। इसलिए इसी महाविद्यालय में महिला महाविद्यालय भी अलग से बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने नारी शिक्षा के निर्भिकता और विश्वास पूर्वक पढ़ाई कर सकें। इस व्यवस्था को बल मिले इसके प्रति जागरूकता और स्वास्थ्य के प्रति सचेत के दृष्टिकोण से भी व्यवस्थाएँ मुहैया कराया गया है। जिसमें सांसद मद से ही दो सैनिटरी पैड डिस्पोजेबल मशीन लगाया गया है।
जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने बताया कि केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद अर्जुन मुंडा की अगुवाई में बिरसा महाविद्यालय में वृहत पुस्तकालय का भी निर्माण कराया जाएगा । इसी के साथ बिरसा महाविद्यालय में शोध ज्ञान प्राप्ति के लिए शोधशाला भी भविष्य में निर्माण कराने की योजना है। जिससे लोग क्षेत्र के भी विषय में शोध कर सकें।
बिरसा महाविद्यालय में पर्याप्त व्यवस्था सुनियोजित होने से खूँटी का महाविद्यालय क्षेत्र के लोगों को ज्ञान की रौशनी देने के साथ झारखण्ड के अन्य जिलों से भी अव्वल बने इसपर पहल किया गया है। इसी का आकलन करने के लिए नैक की टीम कल खूँटी का दौरा होना तय है। इससे बिरसा महाविद्यालय खूंटी को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।