खूँटी। जिले के मारंगहादा थाना अंतर्गत मिले लाश का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारों को पकड़ लिया है। और साक्ष्य बरामद करते हुए हत्या में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जो विगत 28 जुलाई को कच्चा भूत गांव स्थित देवीपीड़ी नामक स्थान के निकट जंगल झाड़ी में रीदाडीह निवासी 22 वर्षीय बसंत मुण्डा का पुलिस ने क्षत-विक्षत शव बरामद किया था। जिसका 24 घंटे के अन्दर काण्ड का उदभेदन कर घटना में संलिप्त उसी के गाँव का 21 वर्षीय अलदेव उर्फ एतवा मुण्डा और 19 वर्षीय जीतनाथ मुण्डा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

डीएसपी अमीत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में आज बताया कि मृतक बसंत मुण्डा अपराधी किस्म का व्यक्ति था। जो किसी कांड में जेल भी जा चुका है। और जेल से छुटने के बाद हमेशा चोरी बदमाशी जैसे वारदात करता रहता था। जिसका ये दोनों विरोध करते रहते थे। इसलिए इन दोनों को भी मारने का धमकी भी बसंत दिया करता था। इसलिए मौका देखकर इन दोनों ने मौत की घटना को अंजाम दिया है ‌। उन्होंने बताया कि इनके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक तोनो तथा एक मोटरसाईकिल (रजि० नं०JHO1CI-5578) को बरामद कर जप्त किया गया है।

छापामारी में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार, मारंगहादा थाना अंचल निरीक्षक क्षराजेश प्रसाद रजक, थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, प्रदीप सवैया, भजन लाल महतो, सफीक खान, प्रीतम राज, राकेश कुमार मंडल, सयको थाना प्रभारी दिगम्बर पाण्डेय, मारंगहादा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version