पाकुड़। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत झिकरहाटी पश्चिमी पंचायत के पुष्पनगर में बम से हमले में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार हमले में रोमिशा बीबी नामक एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना में तीन लोग मनिरुल शेख, अनारुल शेख व मामलोत शेख गंभीर रूप से घायल हैं। हमले का आरोप क्षेत्र के इमामुद्दीन शेख उर्फ फिटू शेख और उसके बेटे आशु शेख, शिशु शेख एवं विशू शेख पर लगा है। इन्होंने पीड़ित परिवार के घर में घुसकर बम फेंक दिया। घटना के बाद से सभी आरोपित फरार हैं।

मामलोत शेख एवं आरोपित इमामुद्दीन शेख एक ही मुहल्ले में आसपास रहते हैं। दोनों आपस में चचेरे भाई हैं। मंगलवार सुबह दोनों परिवार में घर के पास जमीन में कचरा फेंकने को लेकर विवाद शुरू हो गया। इसके बाद शाम होते ही आरोपित इमामुद्दीन अपने बेटों के साथ मिलकर बड़े भाई मामलोत शेख के घर में घुस गए। इसी बीच अचानक ही इमामुद्दीन और उनके बेटे आशु शेख, शिशु शेख एवं विशू शेख झोले में से बम निकाल कर फेंकने लगे। इससे डर कर मामलात शेख और उनका पूरा परिवार घर के अंदर अलग-अलग कमरे में छिप गए।

इसी दौरान मामलोत शेख की बहू रोमीशा बीवी भी एक कमरे में छिप गई। सभी हमलावर दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए। कमरे के अंदर बम विस्फोट कर दिया। इससे रोमीशा बुरी तरह घायल हो गई। पुलिस ने गंभीर स्थिति को देखते हुए महिला को सोनाजोड़ी सदर अस्पताल पहुंचाया। मामलोत शेख एवं उनके दोनों बेटे को भी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने रोमीशा को मृत घोषित कर दिया। एसडीपीओ ने थाना प्रभारी को आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज करने का निर्देश दिया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version