रांची। रांची के रातू थाना प्रभारी पर एक महिला ने एफआईआर बदलने का आरोप लगाने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है। इसे लेकर महिला ने डीजीपी से शिकायत की है। महिला का आरोप है कि उसने यौन शोषण का मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था। लेकिन थानेदार ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर दिया।

महिला ने डीजीपी नीरज सिन्हा से रातू थाना प्रभारी द्वारा गलत ढंग से आवेदन के कई तथ्यों को छोड़कर दर्ज की गई प्राथमिकी की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित महिला का आरोप है कि थाना प्रभारी ने कांड के अभियुक्त संजय कुमार गुप्ता के दबाव में आकर दुष्कर्म से संबंधित आवश्यक आईपीसी की धारा लगाने के बजाए मामले को दहेज प्रताड़ना की ओर मोड़ दिया है। महिला ने आरोपित के खिलाफ अगस्त 2021 में थाने में आवेदन दिया था। लेकिन थानेदार ने इस आवेदन को बदलकर धारा 417, 419, 494, 498 ए के तहत मामला दर्ज कर दिया। उन्होंने डीजीपी से मामले में अविलंब कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version