हजारीबाग। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए सीमा सुरक्षा बल मेरू की ओर से बीते 11 मई को आरंभ की गई भोजन वितरण की व्यवस्था सप्ताह भर से सुचारू रूप से सदर अस्पताल हजारीबाग में जारी है। बीएसएफ की ओर से बताया गया कि हर रोज 250 से 300 जरूरतमंद लोग व अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। मेरू कैम्प से तैयार किया हुआ भोजन, पानी एवं अपने डस्टबिन आदि लेकर आने वाला सीमा सुरक्षा बल मेरू का दल प्रतिदिन नियत समय पर पहुंच कर, सुव्यवस्थित तरीके से मानव सेवा में लीन जरूरतमंद लोगो को यह भोजन सुलभ करा रहा है। स्वच्छ भारत मुहिम को बढ़ावा देते हुए यह दल बायोडिगे्रड्डबल डिस्पोजेबल प्लेटों का प्रयोग कर रहा है। पुरी कार्यवाही में कोविड-19 महामारी के प्रोटोकाॅल का सहज ही पालन देखा जा सकता है। सीमा सुरक्षा बल हर सम्भव जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। बताते चलें कि बावा मेरू के तत्वावधान में किया जा रहा खाना वितरण का यह कार्यक्रम जरूरतमंदों के लिये कुछ दिनों तक निरंतर चलेगा।
Show
comments