सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड के सभी सहिया साथीयों को कोविड-19 जांच से संबंधित मंगलवार को एक दिवसिय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्रशिक्षक सीएचओ मुकेश गोस्वामी एवं बीटीटी रोहित कुमार के द्वारा दी गई। वहीं प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात सभी सहीया साथीयों को पीपी किट सहित डायरी, सैनिटाइजर, गलप्स , रैपिडएंटीजन कीट, मास्क,बैनर,पोस्टर एवं कोविड-19 पॉजिटिव मरीज के लिए दवा का वितरण किया गया। प्रशिक्षण के दरमियान बताया गया कि मरीजों का जांच करें। और पॉजिटिव पाए जाने पर दवा दें। मौके पर बीटीटी गोपी महतो, बबीता देवी, मीना देवी, सहिया साथी आशिया खातून, तिलेश्वरी देवी, सरिता देवी, लक्ष्मी देवी, सुनीता सिन्हा, जमुना देवी, बीना देवी, सीमा देवी, पुष्पा मेहता, बसंती देवी, सुनीता देवी ,मंजू देवी, एवं ललिता देवी आदि मौजूद थे।
Show
comments