रांची। झारखंड की हेमंत सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से मिनी लॉकडाउन को आगामी 16 जून तक बढ़ाया है। इस दौरान कई छूट के साथ कई बदलाव भी किये हैं.

बुधवार को राज्य सरकार की अहम बैठक में Unlock 2.0 का भी निर्णय लिया गया है. इसके ऐलान के साथ ही राज्य में लोगों को कई तरह की छूट दी गयी, वहीं कुछ पाबंदियां भी लगायी गयी है.

जमशेदपुर को छोड़कर राज्य के अन्य सभी जिलों में दुकानों के बंद करने के समय में भी बदलाव हुआ है.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि शनिवार और रविवार को फुल लॉकडाउन लगा रहेगा जो शनिवार की शाम पांच बजे से शुरू होगा और सोमवार की सुबह छह बजे तक जारी रहेगा.

दुकानों के खोलने का वक्त बढ़ा दिया गया है. जमशेदपुर को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में दुकानें चार बजे शाम तक खुलेंगी

इन चीजों पर है छूट 

  •  16 जून तक बढ़ा मिनी लॉकडाउन.
  • जमशेदपुर को छोड़ राज्य के अन्य 23 जिलों में दुकानें दोपहर 2 बजे की बजाये शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी
  • 23 जिलों में सैलून खोलने की मिली छूट.
  • इमरजेंसी सेवा में छूट.
  • अन्य जिलों में पहले की भांति दुकानें खुलेंगी

इनपर  रहेंगी पाबंदियां

  • रांची समेत 8 जिलों में कपड़ा, ज्वेलरी और जूता-चप्पल की दुकानें नहीं खुलेंगी
  • मॉल, सिनेमा घर, खेल का मैदान, स्कूल, कॉलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थान पहले की तरह बंद रहेंगे

 

Show comments
Share.
Exit mobile version