रांची, 09 फरवरी (स्वदेश टुडे)। jharkhand cabinet meeting: झारखंड कैबिनेट की बैठक गुरुवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन सभागार में शाम चार बजे से होगी।

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: झारखंड में 500 से अधिक पुलिसकर्मियों का तबादला

बैठक में रांची की सड़कों के अलावा कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिलने के आसार हैं।

बैठक में पंचायत चुनाव कराने को लेकर अभी तक कोई प्रस्ताव शामिल नहीं किया गया है।

जानकारी के अनुसार पंचायती राज विभाग ने अभी तक इस संबंध में संलेख नहीं भेजा गया है।

ऐसे में चुनाव कराए जाने की सरकार की घोषणा इस बैठक के तत्काल बाद भी पूरी होती हुई नजर नहीं आ रही है।

हालांकि, अंतिम समय में भी प्रस्ताव शामिल किए जाते हैं लेकिन अधिकारियों ने बताया कि अभी भी चुनाव कराए जाने को लेकर सरकार से हरी झंडी नहीं मिली है।

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Weather News: मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी, कल से वज्रपात के साथ 2 दिन होगी बारिश

कैबिनेट की बैठक में राजधानी रांची की महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिलेगी।

सिरमटोली से डोरंडा, एजी मोड़ तक के फ्लाईओवर निर्माण, विधानसभा-नयासराय रोड, ओरमांझी से कांटाटोली-नामकुम दुर्गा सोरेन चौक तक फोरलेन रोड सहित अन्य परियोजनाओं की मंजूरी मिलेगी।

इसे भी देखें- मौत की कुश्ती: पहलवान का एक दांव और सामने वाली की तुरंत हुई मौत

उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण का भी पेंच फंस रहा है।

इस कारण भी चुनाव टल सकता है। झारखंड में 2020 दिसंबर में ही पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो गया था।

इसके बाद सरकार ने ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में कार्यकारी समिति का गठन कर पंचायतों में कार्य करा रही है।

छह माह की अवधि पूरी होने के बाद दूसरी बार पंचायतों में गठित कार्यकारी समिति को अवधि विस्तार दिया गया है।

उधर, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने भी चेताया है कि जल्द पंचायत चुनाव कराए, नहीं तो ग्राम पंचायत में 15वें वित्त आयोग की अगली किस्त की राशि रोक दी जायेगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version