बरकट्ठा (Barkattha news):-प्रखंड के विद्यालयों में राशि नहीं रहने के बावजूद विभागीय आदेशानुसार लगभग 2 वर्षों बाद मिड डे मील चालू कर दिया गया जिससे नौनिहालों के चेहरों पर मुस्कान लौटी।

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: झारखंड में 500 से अधिक पुलिसकर्मियों का तबादला

वही बीईईओ अशोक कुमार पाल के निर्देशानुसार विद्यालय में राशि और चावल आवंटन नहीं रहने के बावजूद अगल बगल के विद्यालय से चावल लेकर मिड डे मील चालू करने का निर्देश दिया गया।

इससे विद्यालय के सचिवों को वित्तीय व चावल की समस्या से जूझना पड़ रहा है ।

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Weather News: मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी, कल से वज्रपात के साथ 2 दिन होगी बारिश

इस संबंध में अजप्ता प्रखंड अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद का कहना है कि हम लोगों के पास मिड डे मील बनाने के लिए गैस , पैसा और चावल नहीं है, लेकिन शिक्षा सचिव के आदेशानुसार मिड डे मील चालू करना है।

इसे भी देखें- मौत की कुश्ती: पहलवान का एक दांव और सामने वाली की तुरंत हुई मौत

उन्होंने आगे कहा कि हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि बच्चों को हर हाल में मिड डे मील मिले।

वही क० उ० उच्च विद्यालय बेलकपी के प्रधानाध्यापक छात्रु प्रसाद ने कहा कि जिस प्रकार पूर्व में मिड डे मील की राशि सरस्वती वाहिनी माता समिति के खाता में प्राप्त होती थी उसी प्रकार से राशि प्राप्त होनी चाहिए ताकि लेनदेन करने में सुविधा हो।

राशि विलंब होने से काफी दिक्कत हो रही है और लोग उधार समान देना नहीं चाहते हैं।

लेकिन विभाग का आदेश मिड डे मीलचालू चालू करने का है।

इसी को लेकर बीईईओ के द्वारा एक आदेश जारी किया गया जिसमें कहा गया है कि मिड डे मील सभी विद्यालयों को चालू करना है।

इस संबंध में बीईईओ ने बताया कि बहुत जल्द राशि तथा चावल उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version