रांची। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन में खाद्य सामग्री की आपूर्ति लोगों को घर तक सुनिश्चित हो, इसके लिए झारखंड सरकार ने नगर निगम, नगर पंचायत तथा नगर परिषद क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए झारखंड बाजार ऐप को लॉन्च किया है। इस ऐप को लॉन्च करने का उद्देश्य छोटे बड़े शहरों में रहने वाले लोगों को लॉकडाउन में खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना है।

रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने बताया कि कोरोना जैसे संक्रमण से बचने का कारगर उपाय सामाजिक दूरी का पालन है। ऐसे में झारखंड सरकार द्वारा जारी किया गया यह एप कारगर साबित होगा। इस एप से ग्राहक फल, सब्जी, किराना समान, दूध, दवा आदि सोशल डिस्टेंसिंग नॉर्म के तहत प्राप्त कर सकेंगे।

क्या है बाजार ऐप, कैसे होगा डाउनलोड?

एप्प को एंड्रॉयड मोबाइल के गूगल प्लेस्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है, या फिर रांची जिले के अधिकारिक वेबसाइट https://ranchi.nic.in के Corona (Covid-19) पेज पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

एप्प में निबंधन या लॉगिन के बाद एप्प उपभोक्ता के लोकेशन के दो किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले दुकानों की सूची, दुकानदार का नाम और संपर्क नंबर उपलब्ध कराएगा।

एप्प के माध्यम से खाद्य सामग्री की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से हो सकती है। होम डिलीवरी की सुविधा नहीं होने की स्थिति में एप M-pass निर्गत करेगा, जिसकी एक समय अवधि होगी खरीदारी करने की। होम डिलीवरी के लिए भी डिलीवरी करने वाले व्यक्ति का M-Pass निर्गत होगा।

निर्गत किया हुआ M-Pass अंकित गंतव्य और अवधि के लिए ही मान्य होगा। एक ग्राहक 1 दिन में केवल एक ही टाइम स्लॉट का उपयोग कर सकता है तथा एक टाइम स्लॉट के उपयोग के बाद दूसरा टाइम स्लॉट उपलब्ध नहीं होगा। इसके अलावा ग्राहक के लिए प्रतिदिन 2 घंटेका सिर्फ एक M-Pass ही निर्गत हो सकेगा। M Pass का दुरुपयोग करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

प्रत्येक खुदरा व्यापारी दो Delivery Boy के लिए M- Pass प्राप्त कर सकते है

खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी करने के लिए प्रत्येक खुदरा व्यापारी दो डिलीवरी ब्वॉय के लिए M-Pass निर्गत कर सकेंगे। डिलीवरी स्टाफ किस संपूर्ण विवरण भरने के बाद  ही एंपास को जारी होगा। डिलीवरी ब्वॉय के लिए निर्गत किए गए M- Pass की वैधता प्रातः 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक की है

Show comments
Share.
Exit mobile version