चुरचू। प्रखण्ड के बहेरा पंचायत के ग्राम कजरी गांव में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है। बता दें कि सरकारी भूमि खाता नम्बर 1, प्लॉट संख्या 169 पर तापीन के अजय साव, विजय साव पिता परमेश्वर साव द्वारा सरकारी भूमि पर चहारदिवारी व कजरी गांव के निवासी अशोक उरांव, पिता सोमर उरांव द्वारा सरकारी जमीन पर पेड़ पौधा लगाकर किये जा रहे अतिक्रमण पर रोक लगाने को लेकर चुरचू अंचलाधिकारी नीतू सिंह ने बीते 3 अक्टूबर 2019 को ही अंचलाधिकारी ज्ञापांक 374 के आधार पर आदेश दे चुकी हैं बावजूद इसके अबतक अतिक्रमण जारी है और कोई कार्रवाई भी इसे लेकर अबतक नहीं हुई है। इस ओर पुलिस की चुप्पी से भी कई सवाल खड़ी हो रहे हैं। आदेश को ताक में रखकर लगातार सरकारी जमीन में चहारदिवारी निर्माण किया जा रहा है।
सरकारी जमीन में कब्जा को हटाने के लिए कजरी के ग्रामीणों ने सीओ को दिया आवेदन
कजरी गांव के ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर कब्जा को हटाने के लिए सीओ को आवेदन दिया है। ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि अधिकारिक आदेश के बाद भी तापीन के अजय साव, विजय साव पिता परमेश्वर साव द्वारा सरकारी जमीन में चाहर दिवारी निर्माण कर कब्जा किया जा रहा है। साथ ही चरही पुलिस द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए सीओ को आवेदन देने वालो में सुरेश मुर्मू, बासुदेव महतो, सूरज सिंह, बिरसा किस्कु, मोहन प्रजापति, राज कुमार तुरी, रुस्तम अंसारी सहित कई लोग शामिल है।