16 दिसंबर को संपूर्ण रामगढ़ बंद रहेगा:चेंबर
रामगढ़। चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने अपनी पूर्व घोषित कार्यक्रम रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, रांची चोपन एक्सप्रेस एवं जिले में अनियमित विद्युत आपूर्ति के विरोध में आगामी 16 दिसंबर को संपूर्ण रामगढ़ बंद का आह्वान किया है। इसकी सफलता को लेकर चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने चरणबद्ध आंदोलन कार्यक्रम की घोषणा की।
ये है कार्यक्रम
चेंबर के अध्यक्ष तिवारी ने बताया कि 11 दिसंबर को घाटो, सांडी,गिद्दी का दौरा कर दुकानदारों से 16 दिसंबर को अपने अपने प्रतिष्ठान बंद करने की अपील, 12 दिसंबर को बरकाकाना भुरकुंडा पतरातू और कुजू का दौरा कर दुकानदारों से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करने की अपील। 13 दिसंबर को छत्तर मांडू चितरपुर गोला का दौरा कर दुकानदारों से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद की अपील और 14 दिसंबर की शाम 6:30 बजे चेंबर भवन में कार्यकारिणी समिति की बैठक, 7:30 बजे समन्वय समिति सामाजिक संस्थानों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों साथ बैठक शाम, 7:30 बजे से ही एफजेसीसीआई रांची के साथ बैठक एवं उन्हें मांग पत्र सौपने, 15 दिसंबर की शाम चार बजे भी0 मार्ट बाजार टांड़,शाम 4:15 बजे श्याम कंपलेक्स चट्टी बाजार,शाम 5:15 बजे रांची रोड दुर्गा मंडप रांची रोड,शाम छह बजे सतकौडी कंपलेक्स थाना चौक में बंद को लेकर नुक्कड़ सभा का आयोजन, शाम 6:45 बजे सुभाष चौक से बाजार टांड भाया लोहार टोला होते हुए मशाल जुलूस का आयोजन, 16 दिसंबर को संपूर्ण रामगढ़ बंद का कार्यक्रम है।
चेंबर ने तमाम व्यापारी वर्ग के साथ-साथ आम जनों से अपील है कि अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखते हुए कार्यक्रम को सफल बनाये। पूरे कार्यक्रम की जानकारी चेंबर प्रवक्ता अमरेश गणक ने प्रेस बयान जारी कर दी।