चौपारण।  सांसद जयन्त सिन्हा व मुखिया संघ चौपारण के बीच हुई बैठक में प्रखण्ड के चौपारण पंचायत के मुखिया बिनोद कुमार सिंह द्वारा एनएचएआई में सिक्स लेन निर्माण करवा रही कंस्ट्रक्शन कंपनी के लापरवाही के कारण सड़क के किनारे स्तिथ घरों में बरसता का पानी घुसने की शिकायत की थी। घरो में पानी घुसने के कारण नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं इससे हम सबों को बाहर निकालिए। जिसे सांसद ने त्वरित संज्ञान में लेते हुए समाधान करवाने की बात कही थी। जिसका असर दूसरे दिन ही देखने को मिला।

सड़क का निर्माण करवा रही राज कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा दूसरे दिन ही चौपारण में नाली व सर्विस रोड का काम चालू किया गया। उम्मीद है कि चौपारण के लोगों को उक्त समस्या से जल्द ही निजात मिलेगा। वहीं मुखिया बिनोद सिंह ने अपने पंचायत वासियों के तरफ से सांसद जयन्त सिन्हा को त्वरित कार्रवाई करवाने के लिए आभार ब्यक्त किया। ज्ञात हो कि एनएचआई के सिक्स लेन के लिए ओवरब्रिज बन रहा है। इसके कारण सर्विस रोड में बने नाली को बंद कर दिया गया है। जीटी रोड में बनी सर्विस रोड कई घरों से ऊंची हो गई है। यही कारण है बारिश की हल्की बूंदे भी चौपारण वासियों के लिए मुसीबत बन जाती है

Show comments
Share.
Exit mobile version