चौपारण। रविवार को चौपारण सीएचसी में विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर परिवार नियोजन पखवारा कार्यक्रम का स्थानीय विधायक उमाशंकर अकेला ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर विधायक ने कहा कि आज समय की मांग है कि हम दो हमारे दो के कांसेप्ट को पूरी तरह से आत्मसात कर जनसंख्या विस्फोट को रोके । कहा जनसंख्या विस्फोट मे रोक लगाने के लिए सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों में न सिर्फ निशुल्क बंध्याकरण करवा रही है बल्कि इसके लिए प्रोत्साहन राशि भी सरकार के द्वारा दिया जा रहा है। कहां की जल्द ही सामुदायिक अस्पताल चौपारण में सभी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक कर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु योजनाएं तैयार की जाएंगी ताकि लोगों में इसके प्रति जागरूकता पैदा किया जा सके।

इस मौके पर बंध्याकरण कराने आई ग्राम केदुआ की 4 महिलाओं को फूल देकर सम्मानित करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। वही प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर भुवनेश्वर गोप ने कहा कि परिवार नियोजन अपनाने के लिए बहुत सारे सुरक्षित माध्यम है जिनका उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि बंध्याकरण बिल्कुल सुरक्षित प्रक्रिया है जिसे अपनाकर लोगअपने जीवन में खुशहाली ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि चौपारण सीएचसी में 1050 महिला बंध्याकरण का वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है वही 150 पुरुष बंध्याकरण का लक्ष्य निर्धारित है जिसमें आज 4 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया मौके पर प्रभारी डॉ भुनेश्वर गोप डॉ सर्वर हसन डॉक्टर दिनेश कुमार एकलव्य बीपीएम जागेश्वर शर्मा फार्मासिस्ट रणधीर राणा संजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य लोग मौजूद थे

Show comments
Share.
Exit mobile version