चरही। चरही कोयलांचल क्षेत्र के तापिन साऊथ परियोजना से लिंकेज कोयला ले जा रहे ट्रक को बुधवार को चौपारन पुलिस द्वारा रोका गया। कोलयरी सूत्रों के अनुसार ट्रक के दस्तवेज़ के जाँच के क्रम मे कुछ भिन्नता पायी गयी। जिसके बाद ट्रक को पुलिस द्वारा रोक लिया गया। इस मामले मे आगे की जाँच के लिए चौपारण थाना प्रभारी उपेंद्र रविदास स्वयं तापिन साऊथ परियोजना पहुँचे। जहाँ पर उनके द्वारा डिस्पैच कार्यालय मे दस्तवेज़ का सत्यापन किया गया।

चौपारण थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में अभी जांच पूरी नहीं हुई है इसलिए पूर्ण रूप से जानकारी उपलब्ध कराना संभव नहीं है। इस मामले को आगे वरीय अधिकारियों के द्वारा जांच की जाएगी। वहीं अन्य सवालों पर जैसे गाड़ी नंबर या गाड़ी के पेपर के रूट के बारे में पूछने पर उन्होंने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से मना कर दिया और कहा कि जांच के उपरांत ही आप लोगों को जानकारी दी जाएगी। वहीं इस मामले में सीसीएल के डिस्पैच अधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि चौपारण थाना प्रभारी द्वारा दस्तावेजों की जांच के क्रम मे वन, पर्यावरण, एव जलवायु परिवर्तन ,खनन और जीएसटी के दस्तवेज़ सही है। अब इस मामले में आगे की जानकारी वरीय अधिकारियों द्वारा जांच उपरांत ही पता चलेगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version