खूँटी । जिले में व्याप्त  मेडिकल संसाधन की कमी को लेकर केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री सह खूँटी सांसद अर्जुन मु्ण्डा के मंत्रालय देखरेख के सहायक सचिव वंशी बिहारी दत्त ने झारखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव को पत्र ज्ञापित कर खूंटी में व्याप्त संसाधन की कमी को लेकर पत्र अंकित किया। पत्र के माध्यम से बताया कि खूंटी में ऑक्सीजन वेंटीलेटर की कमी, टेक्नीशियन का अभाव, सीटी स्कैन मशीन नहीं होने जैसे व्याप्त कमी को आपूर्ति करने, तथा आरटी पीसीआर मशीन लगाने की मांग को लेकर उन्होंने पत्र प्रेषित किया है।

खूंटी जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार के द्वारा ज्ञापित इन कमियों को जल्द पूरा कराने के लिए बंसी बिहारी ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव को पत्र के माध्यम से ज्ञापित कराया। वर्तमान समय की महामारी कालक्रम में हो रही मौत और संक्रमण की बढ़ोतरी को देखते हुए जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने इन व्याप्त कमियों को दूर कराने ज्ञापित कराया था। ताकि उक्त सुविधा मुहैया हो जाने से जिले वासियों को महामारी से बचाया जा सके।

Show comments
Share.
Exit mobile version