खूंटी। मुख्यमंत्री रघुवर दास विश्वकर्मा पूजा के मौके पर खूंटी सहित पूरे राज्य के लिए करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन व परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे। इसके लिए कचहरी मैदान में भव्य और वाटर प्रूफ पंडाल का निर्माण कराया गया है। इसमें आठ हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। मुख्यमंत्री के साथ जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, पूर्व सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा, तमाड़ के विधायक विकास सिंह मुंडा, तोरपा के विधायक पौलुस सुरीन सहित कई मंत्री और नेता समारोह में शिरकत करेंगे। उपायुक्त सूरज कुमार ने सोमवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मुख्यमंत्री द्वारा जिले के पांच प्रखंडों खूंटी, तोरपा, रनिया, अड़की और मुरहू में एकलव्य विद्यालय का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही नव निर्मित ब्लड बैंक, जापुद स्थित विद्युत ग्रिड और चार विद्युत उपकेन्द्रों का उद्घाटन किया जायेगा। मौके पर डीसी सूरज कुमार ने यातायात, सुरक्षा, हेली पैड का निर्माण, आयोजन स्थल पर बने मंच, पंडाल आदि का निरीक्षण किया।

छह हजार करोड़ की योजनाओं का होगा षिलान्यास व उद्घाटन

मुख्यमंत्री रघुवर दास 17 सितंबर को लगभग छह हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री खूंटी से पूरे राज्य में 1672 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास करेंगे। साथ ही 29113 प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों का गृह प्रवेष करायेंगे। इसके अलावा 57078 पीएम आवास के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करेंगे। सीएम चार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नये भवन का भी उद्घाटन करेंगे। बताया गया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास खूंटी जिले के लिए 2117.44 लाख रुपये की 97 योजनाओं का शिलान्यास और 973.4 लाख की 41 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version