दुमका। हिजला रोड स्थित बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए हत्या का आरोपित एक बाल बंदी मुख्य द्वार पर दो सुरक्षा गार्ड को चकमा देकर फरार हो गया। घटना सोमवार की है, लेकिन सुधार गृह की ओर से मंगलवार को मुफस्सिल थाना में लिखित सूचना दी गई। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। समाज कल्याण पदाधिकारी ने गार्ड के अलावा गृहपति से स्पष्टीकरण पूछा है। जबाव के आधार पर ही सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार करीब सात माह पूर्व जरमुंडी थाना की पुलिस ने हत्या के आरोप में एक नाबालिग को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेजा था। तब से वह सुधार गृह में था। सोमवार की दोपहर उसने मुख्य द्वार पर खड़े दो होमगार्ड जवानों को बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है। बाजार से दवा लेकर जल्दी आ जाएगा। गार्ड ने नियमों की अनदेखी कर दरवाजा खोलकर बाहर निकाला और जल्द लौटने को कहा। करीब दो घंटे तक वह वापस नहीं आया तो गार्ड सकते में आ गए। उन्होंने इसकी सूचना गृहपति अब्दुल गफ्फार बाबर को दी। बाबर ने गार्ड की मदद से काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ नहीं पता चला। मंगलवार की सुबह बाबर ने समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती को इसकी सूचना दी। उनके निर्देश पर मुफस्सिल थाना को भी लिखित सूचना दी गई। पुलिस निरीक्षक एनके सिंह ने बुधवार को सुधार गृह जाकर छानबीन की। गार्ड की लापरवाही सामने आने के बाद गृहपति दोनों को बचाने का प्रयास करते रहे। उनका कहना था कि जिस समय बाल बंदी भागा, उस समय मुलाकाती चल रही थी। इसी का फायदा उठाकर वह भाग निकला।

Show comments
Share.
Exit mobile version