रांची। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। बुधवार को जारी की गई सूची में एक नंबर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दूसरे नंबर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के नाम हैं।
जदयू ने प्रशांत किशोर को अपना स्टार प्रचारक बनाया है। प्रशांत झारखंड में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जदयू के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे।
स्टार प्रचारकों की सूची में राज्यसभा में जदयू के नेता आरसीपी सिंह, लोकसभा सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, उद्योग मंत्री श्याम रजक, पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी, भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी, राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन, लोकसभा सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, परिवहन मंत्री संतोष निराला और एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version