साहिबगंज। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि यह माँ का ही बुलावा है कि रामनवमी के अवसर पर इस मंदिर में आकर मां के दर्शन करने का मौका मिला है। मुख्यमंत्री सोमवार को माँ बिंदुवाशिनी मंदिर, बड़हरवा, साहिबगंज में पूरे विधि विधान से पूजा -अर्चना कर राज्य और राज्यवासियों की उन्नति, खुशहाली और सुख- चैन की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवी- देवताओं द्वारा हमें मिली शक्ति है कि सभी मिलजुल कर पर्व -त्योहारों की खुशियों को आपस में बांटते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी पर्व-त्योहारों का मौसम चल रहा है। लगातार कई त्योहारों को हम मनाते चले आ रहे हैं । कुछ दिनों पहले सरहुल ने राज्य को खुशियों से सराबोर कर दिया तो रामनवमी का उमंग और उत्साह श्रद्धालुओं में देखते ही बन रहा है। रमजान का पाक महीना भी चल रहा है ।जबकि कुछ ही दिनों में कई और त्योहारों को हम मनाएंगे। ये सभी पर्व -त्यौहार हम सभी को एकजुट करते हैं। इससे हमें नई ऊर्जा और ताकत मिलती है । इसके जरिए राज्य एवं लोगों की प्रगति, खुशहाली और अमन चैन की दिशा में आगे बढ़ते हैं। पर्व -त्यौहार हमारी अटूट आस्था, श्रद्धा और भावनाओं से जुड़े हैं । सभी को हमारी ओर से रामनवमी की बहुत बधाई और शुभकामनाएं।

Show comments
Share.
Exit mobile version