रांची। झारखण्ड राय विश्वविद्यालय रांची के तृतीय दीक्षांत समारोह में बेटियों ने अपनी प्रतिभा का डंका बजाया। अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए बेटियों ने 2 चांसलर मैडल और 12 गोल्ड मैडल अपने नाम किया। महामहिम राज्यपाल के हाथों मेडल और प्रमाणपत्र पाने वाले छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित नजर आये। दीक्षांत समारोह में कुल 903 डिग्रियां बाँटी गयी।
विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए 29 गोल्ड मेडलों में से 12 पर बेटियों का जलवा देखने को मिला वहीँ विशेष अकादमिक उपलब्धि के लिए दिया जाने वाला प्रतिष्ठित चांसलर मेडल (वर्ष 2020 और 2021) दोनों ही बेटियों के नाम रहें । बीटेक इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की छात्रा सुभद्रा महतो एवं मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) की छात्रा निभा भारती को चांसलर मैडल दिया गया।

समारोह की अध्यक्षता महामहिम राज्यपाल रमेश बैस और मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री (जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार ) अर्जुन मुंडा रहे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि झारखण्ड राय विश्वविद्यालय की चांसलर ड़ॉ. हरबीन अरोड़ा एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर आदित्य बिरला एजुकेशन की फाउंडर और चैयरपर्सन नीरजा बिड़ला, व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल की प्रेसीडेंट मेघना घई पूरी , इजराईल- इंडिया चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की को- फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर अनट बर्नस्टीन रिच थी्ं।
दीक्षांत समारोह में राज्यपाल रमेश बैसे ने कहा की ” मन में सिखने की लालसा हमेशा बनी रहनी चाहिए। अपने ज्ञान और विवेक का उपयोग करते हुए सदा अपने कर्मो से समाज और अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन करें। विद्यार्थियों की एक बड़ी सामाजिक जिम्मेदारी भी है आप सभी को सामजिक मुद्दों को विवेकपूर्ण तरीके से देखने की जरुरत है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने संबोधन के दौरान देश के आजादी के 75 वर्ष पुरा होने के अवसर पर मनाये जा रहे अमृत महोत्सव की चर्चा करते हुए कहा की ” देश की आजादी के 75 वर्ष पुरे हो चुके है और देश अपनी आजादी के स्वर्ण जयंती की तरफ बढ़ रहा है। यह दीक्षांत समारोह और भी खास हो जाता है क्योकि जो विद्यार्थी आज अपनी पढ़ाई पूरी कर दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त कर रहे है वह 25 वर्षो में देश की प्रगति और उन्नति के मार्ग में शामिल होंगे। उन्होंने संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है हम सब को इस संकल्प बढ़ना है की हमारी ऊर्जा का सही संकल्प हो सके।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण यूनिवर्सिटी की चांसलर डॉ. हारबिन अरोड़ा राय ने दिया। समरोह में झारखण्ड यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ. सविता सेंगर के यूनिवर्सिटी का रिपोर्ट कार्ड पेश किया ।

टॉपर बेटियां –
चांसलर मैडल प्राप्त करने वाले :
बीटेक इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की छात्रा सुभद्रा महतो (2016)
मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) की छात्रा निभा भारती (2019)

गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले :

एमबीए – ज्योति कुमारी / शिवांगी केशरी, एमसीए – एकता कुमारी गुप्ता / निभा भारती, बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग ) – सुषमा कुमारी / दिव्या कुमारी,बीटेक (कंप्यूटर साइंस) सुभद्रा कापड़ी, बीटेक (ईईई )- सुभद्रा महतो, बीएससी एग्रीकल्चर – प्रियंका चटोम्बा /देबश्रीता दास,डिप्लोमा (मेकेनिकल) – रिंकी महतो,डिप्लोमा (फार्मेसी ) – नेहा कुमारी।

Show comments
Share.
Exit mobile version