रामगढ़। इस वर्ष भी दुर्गा पूजा और दीपावली पर कोरोना का ग्रहण लगा रहेगा। झारखंड सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी करने के बाद रामगढ़ जिले में भी अधिकारियों ने नए आदेश जारी कर दिए हैं। दशहरे में रजरप्पा मां छिन्नमस्ता के दरबार में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। वहां भी पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद रहेगी ताकि मंदिर के अंदर कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जा सके।

डीसी माधवी मिश्रा और एसपी प्रभात कुमार ने पूजा पंडाल कमेटी के सदस्यों के साथ वार्ता शुरू कर दी है। सरकार के नए गाइडलाइन के अनुरूप शहर में दुर्गा पूजा पंडाल में भीड़ लगाने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा पंडालों में ना तो डीजे बजेंगे और ना ही कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। यहां तक की विजयादशमी के दिन निकलने वाले जुलूस पर भी पाबंदी रहेगी।

पूजा पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा तो स्थापित होगी, लेकिन वहां 18 वर्ष से कम आयु के लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा। रामगढ़ शहर में दर्जनों स्थानों पर बड़े पैमाने पर मेले का आयोजन होता था। उसे भी अनुमति नहीं मिली है। रामगढ़ के सिद्धू कान्हू मैदान, फुटबॉल ग्राउंड, भुरकुंडा बाजार, पतरातू जवाहर नगर, गोला, चितरपुर में बड़े पैमाने पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन होता था। यह कार्यक्रम भी इस वर्ष स्थगित रहेगा।

डीसी माधवी मिश्रा ने सभी अंचल अधिकारियों को पहले ही नियमावली भेज दी है। ताकि वह पूजा कमेटियों तक यह बात समय पर पहुंचा सकें। एसपी प्रभात कुमार ने भी नई गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सभी थाना प्रभारियों को उचित दिशा निर्देश दे दिया है।

डीएसपी हेड क्वार्टर संजीव कुमार मिश्रा, रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक और पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी लगातार क्षेत्र में मुआयना करेंगे। शहर में त्यौहारों को लेकर भीड़ बढ़ जाती है। उसे भी नियंत्रित करने के लिए यातायात थाना प्रभारी राजेश कुमार को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं। शहर के सुभाष चौक, मेन रोड, चट्टी बाजार, बाजार टांड़ आदि क्षेत्रों में जाम की स्थिति बन जाती है। उन सभी स्थानों पर यातायात पुलिस की तैनाती रहेगी। लोहार टोला से चट्टी बाजार जाने वाले रास्ते में भी यातायात पुलिस मुस्तैद रहेगी। ताकि कहीं भी ट्रैफिक जाम ना हो।

Show comments
Share.
Exit mobile version